CRIME

एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कारवाई में 78 किलो गांजा समेत दो तस्कर गिरफ्तार

एसएसबी व पुलिस की गिरफ्त में दोनो तस्कर व बरामद गांजा

पूर्वी चंपारण,19 जुलाई (Udaipur Kiran) ।भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 71वीं वाहिनी के जवानो और महुआवा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 78 किलो गांजा की खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किये गये।

शुक्रवार को इसकी जानकारी देते एसएसबी अधिकारियो ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ तस्कर नेपाल की ओर से गांजा की खेप लेकर आने वाले है,सूचना के आलोक में भारतीय सीमा में एसएसबी के जवान व महुआवा पुलिस द्घारा संयुक्त रूप से चौकसी बढायी गयी।

इसी बीच पिलर संख्या 380/2 कोरैया गांव के निकट कुछ तस्कर गांजा समेत भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे।जिसमे दो तस्करो को दबोच लिया गया। हालांकि कुछ तस्कर गन्ने के खेत का लाभ उठाकर नेपाल की ओर भागने में सफल रहे। पकड़े तस्कर की पहचान केसरिया थाना क्षेत्र के सागर चुरामन निवासी प्रमोद महतो (33) निकेश महतो (23) के रूप में हुई है।इनके पास 78 किलो गांजा बरामद किया गया है।जबकि इनसे पूछताछ कर अन्य तस्करो की पहचान की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top