Madhya Pradesh

इंदौर और उज्जैन के तस्कर से 21 करोड़ से अधिक कीमत की तेंदुए की दो खाल बरामद

इंदौर और उज्जैन के तस्कर से 21 करोड़ से अधिक कीमत की तेंदुए की दो खाल बरामद

उज्जैन, 8 मई (Udaipur Kiran) । व्हाट्सएप पर तेंदुए की खाल को बेचने का सौदा करने की जानकारी मिलने पर नागपुर के डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस के दल ने उज्जैन के वन विभाग की मदद से दो तस्कारों को गिरफ्तार किया और इनके पास से 21 करोड रुपये कीमत की दो तेंदुए की खाल तथा जंगली सुअर का दांत जब्त किया। इस दल ने 4 मई को उक्त कार्रवाई शहर के एक होटल में दबिश देकर की थी। इसका खुलासा गुरुवार को हुआ है।

वन विभाग के एसडीओ कैलाश भधकरे ने गुरुवार को बताया कि नागपुर और उज्जैन वन विभाग का दल नकली खरीददार बनकर होटल पहुंचा था। सौदा तय होने के बाद दबिश दी गई। दोनों आरोपी शैलेंन्द्र व्यास,इंदौर एवं किशोर जैन,उज्जैन को हिरासत में ले लिया गया। इनके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होने बताया कि दोनों खालों की अन्तरराष्ट्रीय कीमत 21 करोड़ रुपये. से अधिक है। अपनी सफाई में आरोपियों ने बताया कि उन्हे वर्ष-1971 में एक साधु महाराज ने ये दी थी। इन्हे न्यायालय में पेश किया गया था,जहां से 18 मई तक का रिमाण्ड मिला है। इस मामले में विवेचना वन विभाग,उज्जैन द्वारा की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top