HEADLINES

प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटना ग्रस्त, दो की मौत , तीन गंभीर

कार केशकाल क्षेत्र में दुर्घटना ग्रस्त

कोंडागांव/रायपुर, 22 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।बेंगलुरु से प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की कार छत्तीसगढ़ के केशकाल क्षेत्र के बड़े मोड़ के पास पुलिया से आज सुबह टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन की हालत गंभीर है। पुलिस सभी की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

कांकेर पुलिस के अनुसार एक एक्सयूवी में छह लोग सवार होकर बेंगलुरू से प्रयागराज जा रहे थे। केशकाल के नेशनल हाईवे-30 पर फरसगांव थाना क्षेत्र के बड़े मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को 108 एंबुलेंस की मदद से फरसगांव अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है ।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top