Madhya Pradesh

महाकुंभ से लौट रही ट्रैवलर ट्रक से भिड़ी, 7 मृत दो गंभीर

महाकुंभ से लौट रही ट्रैवलर ट्रक से भिड़ी, 7 मृत दो गंभीर

जबलपुर, 11 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर गाड़ी मंगलवार सुबह ट्रक से सीधी जा भिड़ी। भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों एक दूसरे में फंस गयीं, जिनमे दो लोग तरह से उसी में फंसे रह गए जिन्हें क्रेन मशीन की मदद से काफी मसक्कत के बाद बाहर निकाला गया, सभी घायलों और मृतकों को सिहोरा सिविल अस्पताल भेजा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तत्काल सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर घायलों को अस्पताल भेजा है। हादसे में सात लोग मृत बताये जा रहे हैं वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

फोरलेन हाइवे 30 में सिहोरा थाना के ग्राम बरगी और मोहला के बीच नहर के पास सुबह सवा नौ बजे महाकुंभ से लौट रही ट्रैवलर गाड़ी ट्रक का नंबर एमपी 20 जेड एल 9105 वहीं ट्रेवलर क्रमांक एपी 29 डब्लू 1525 ट्रक से टकरा गई जिसमें सात लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल जो वाहनों में फंसे रह गए थे जिन्हें क्रेन मशीन की मदद से बाहर निकाला गया है। सभी मृतकों के शव सिविल अस्पताल सिहोरा पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं । मौके पर ही एसडीएम, थाना प्रभारी सहित आला अधिकारियों ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजने के प्रयास में जुटे रहे।

➡️घण्टो लगा जाम

हादसे के बाद से फोरलेन पर लंबा जाम लगा जो देखते ही देखते डेढ़ किमी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई फिलहाल पुलिस ने यातायात को सुचारू करने वाहनों को निकलने की व्यवस्था की।

➡️हादसे के बाद कार भी पीछे से घुसी

सीमेंट से भरा ट्रक जबलपुर से कटनी की तरफ जा रहा था। ट्रक रॉन्ग साइड पर चल रहा था, ओवरटेक करने के दौरान ट्रैवलर टकरा गया। ट्रैवलर के आगे का हिस्सा ट्रक के नीचे घुस गया।ट्रक और ट्रैवलर की टक्कर के बाद सामने से आ रही है सफेद रंग की कार भी भिड़ गई। एयरबैग खुलने से सभी लोग सुरक्षित हैं। कार में सवार लोग हैदराबाद के रहने वाले हैं, जो कि प्रयागराज से वापस लौट रहे थे। घटनास्थल से अभी तक पुलिस ने 7 शव निकाल लिए हैं। मृतकों की संख्या और बढ़ने का अनुमान है गंभीर घायलो को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज और सिहोरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top