CRIME

वाहन से दो करोड़ से अधिक का मादक पदार्थ जब्त, दो गिरफ्तार

असमः कछार पुलिस द्वारा करोड़ो रुपये के मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार दो आरोपित। साथ में पुलिस टीम एवं अन्य लोग।

कछार (असम), 1 मार्च (Udaipur Kiran) । कछार पुलिस ने सिलचर के सिलडूबी में एक वाहन से लगभग 2.2 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ बरामद किया गया। इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

कछार पुलिस ने शनिवार को बताया है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर विशेष अभियान चला कर जिले मुख्यालय शहर सिलचर के सिलडूबी में सिलकुरी रोड एक महिंद्र डीआई वाहन को रोका गया। वाहन की तलाशी के दौरान अंदर छुपाए गये लगभग 2.2 करोड़ मूल्य की 415 ग्राम हेरोइन और दो लाख नकद रुपये जब्त किए गए। पुलिस ने इस सिलसिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और गिरफ्तार दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

असम सरकार के मंत्री कौशिक राय ने बताया है कि इस अभियान की सफलता असम को नशा मुक्त बनाने में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा के गतिशील नेतृत्व में राज्य पुलिस की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस तरह की निर्णायक कार्रवाइयों से हम अपने युवाओं और समाज के लिए एक सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित कर रहे हैं। मंत्री राय ने अभियान चलाने वाली पूरी पुलिस टीम को उनके परिश्रम और समर्पण के लिए बधाई दी है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top