फरीदाबाद, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्थानीय के एक कंपनी के गार्डरूम में अंगीठी जलाकर साेये दाे सिक्याेरिटी गार्डाें कीरविवार की रात दम घुटने से माैत हाे गई। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकाें केपरिजनाें ने कंपनी पर लापरवाही का आराेप लगाते हुए मुआवजा की मांग की है।
फरीदाबाद की एक कंपनी में दो सिक्योरिटी गार्ड संजय और राजेंद्र ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सो गए थे।सुबह दाेनाें मृत मिले। सूचना पर पुलिस ने माैके पर पहुंच कर दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। मृतकों के परिजनों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया और सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग की।
मृतक संजय की पत्नी वंदना ने बताया कि उनके पति रविवार शाम 7 बजे ड्यूटी के लिए निकले थे और 8 बजे एक कंपनी अधिकारी का फोन आया। जिसने उन्हें धमकाते हुए कहा कि आपके पति ड्यूटी पर नहीं पहुंचे हैं और ड्यूटी का समय खत्म हो रहा है। इस पर उन्होंने कहा कि उनके पति 7 बजे घर से निकले थे। मौसम खराब है और सडक़ें खराब होने के कारण शायद वह देर से पहुंचेंगे। वंदना ने बताया कि साेमवार सुबह उन्हें फोन करके बताया कि उनके पति की मौत हो गई है। परिजनाें का कहना है कि गार्ड रूम में वैंटिलेशन की व्यवस्था नही थी। परिजन कंपनी में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग कर रहे हैं।
वंदना के पड़ोसी अशोक ने बताया कि कंपनी में काम करने वाले दोनों गार्ड उसके पड़ोसी हैं। कंपनी में वेंटिलेशन की व्यवस्था नहीं की गई। मृतकों के छोटे-छोटे बच्चे हैं। इसलिए कंपनी को उनकी कुछ आर्थिक मदद करनी चाहिए। जांच अधिकारी लाल चंद ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है। दोनों गार्ड रूम में अंगीठी जलाकर सो गए थे, जिससे आग से निकली जहरीली गैस के कारण दोनों का दम घुट गया और दोनों की मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत का असली कारण क्या है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर