CRIME

रॉयल एनफील्ड हंटर बाइक लूटने वाले दो लुटेरे मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक पुलिस की गोली लगने से घायल

आरोपी

बाइक व तमंचा बरामद

गाजियाबाद, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

थाना अंकुर विहार क्षेत्रान्तर्गत हुई रॉयल एनफील्ड हंटर बाइक की लूट की घटना का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना के दो आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है इस मुठभेड़ में पुलिस की ओर से चलाई गई गोली से की कारों की घायल भी हो गया है पुलिस ने रॉयल एनफील्ड हंटर बाइक व एक तमंचा बरामद कर लिया है।

एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि विगत दिनों थाना अंकुर विहार क्षेत्रान्तर्गत तीन अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति से उसकी रॉयल एनफील्ड हंटर बाइक को लूट की घटना को अंजाम।दिया था। थाना अंकुर विहार पुलिस टीम शुक्रवार की तड़के खन्ना नगर अण्डरपास पर चेकिंग कर रही थी, तभी रॉयल एनफील्ड हंटर सवार 02 व्यक्ति आते दिखायी दिये। जिन्हे रोकने का प्रयास किया गया लेकिन इनके द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर चौकी पुस्ता की तरफ भागने का प्रयास किया, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा पीछा कर घेर लिये जिस पर फिर इन लोगो के ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने भी जवाब में इन पर फायरिंग की । जिसमे एक बदमाश घायल हो गया और एक बदमाश को पकड़ने में कामयाब हो गये । घायल अभियुक्त से इनका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम शान मोहम्मद उर्फ अमन निवासी दौलत नगर, पावी सादकपुर थाना ट्रॉनिका सिटी बताया। जबकि दूसरा बदमाश भी वहीं का रहने वाला फैसल।उर्फ रेहान है।

आरोपियो से गहनता से पूछताछ की गई तो बताया कि हम लोग जंगल के रास्तों तथा सूनसान रास्तो पर आने जाने लोगों से उनके वाहन व सामान उन से लूट लेते है व लूट किये गये वाहनों से अन्य घटनाओं को अंजाम देते है। आरोपी अमन के विरुद्ध दिल्ली में लूट तथा गाजियाबाद में अवैध तमंचे के मुकदमे दर्ज हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top