नवादा, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) न वादा जिले के पकरीबरमा के थाना प्रभारी अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर बुधवार को 7 अक्टूबर को वारसलीगंज यूनियन बैंक से रुपए निकाल कर पकरिवरावां सीएसपी संचालक मोहम्मद शकील के कर्मचारी रंजीत कुमार से बलियारी पेट्रोल पंप के निकट 4:30 लाख रुपए लूटने में शामिल लुटेरा ताबिश खान तथा रहनुमा परवीन को गिरफ्तार कर लिया गया।
उसके घर से लूटी गई राशि में से 75000 भी बरामद कर लिए गए ।लुटेरे के घर से एक पिस्तौल तथा तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। जिस पिस्तौल का भय दिखाकर रुपए की लूट की गई थी। नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि लूट में शामिल कई और लोगों को जल्दही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जप्त कर लिए गए हैं। एसपी ने बताया कि सीएसपी संचालक शकील का मौसेरा भाई साजिद उसका दोस्त ताबिश खान रहनुमा परवीन तथा उसका ममेरा भाई सोनू ,सोनू का दोस्त अरशद तथा विराज सभी ने मिलकर इस लूट कांड को अंजाम दिया था ।
रहनुमा परवीन तथा साजिद लाइनर का काम किया था।जैसे ही सीएसपी संचालक के कर्मचारी रूपये बैंक से निकलकर पकरीबरामां आ रहा था कि रास्ते में ही पिस्तौल का भय दिखाकर रूपया लूट लिया था। थाना प्रभारी अजय कुमार के अथक प्रयास से तथा वैज्ञानिक जांच के आधार पर सभी लुटेरों का पता चल गया है ।गिरफ्तारी के डर से फरार लुटेरों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस लूट कांड के गिरफ्तार अभियुक्तों ने भी अपना जुर्म कबूल किया। एसपी ने कहा कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई कर एक मिसाल कायम किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन