Uttar Pradesh

मीरजापुर के मड़िहान क्षेत्र में दो सड़क हादसे, एक की मौत व दो गंभीर

प्रतिकात्मक फोटो

-रोडवेज बस की टक्कर से अधेड़ की माैत, आर्टिका कार ने पिता-पुत्र को किया घायल

मीरजापुर, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मड़िहान थाना क्षेत्र में बुधवार को दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाएं हुई। एक हादसे में रोडवेज बस की चपेट में आने से एक 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई, जबकि दूसरे हादसे में आर्टिका कार की टक्कर से पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

पहली घटना शाम करीब पांच बजे मड़िहान कस्बे में घटी, जब पटेवर गांव के कपसा झरना निवासी 55 वर्षीय मंगल कोल सड़क पार कर रहे थे। प्रयागराज से रेणुकूट जा रही रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पीआरबी पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घायल को तत्काल सीएचसी मड़िहान पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दुर्घटना के बाद बस चालक कमलाशंकर ने बस को थाने में खड़ा कर दिया, जबकि बस में बैठे यात्री भयभीत होकर इधर-उधर भागते देखे गए।

वहीं दूसरी दुर्घटना राजापुर गांव में हुई, जहां चोपन से इलाहाबाद जा रही एक आर्टिका कार अनियंत्रित होकर बाइक सवार 35 वर्षीय जगदीश और उसके 10 वर्षीय पुत्र अभिषेक को टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी मड़िहान पहुंचाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की हालत फिलहाल स्थिर है।

दुर्घटना के बाद भागने की कोशिश कर रही कार को पुलिस ने पकड़ लिया। थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों के चालकों और वाहनों को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top