नाहन, 06 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला को जोड़ने वाले नाहन-कुमारहट्टी राष्ट्रीय राजमार्ग-907ए पर वीरवार रात दो सड़क हादसे हुए। दोनों दुर्घटनाएं कुछ ही घंटों के भीतर करीब 100 मीटर के फासले पर हुईं।
पहली घटना जांगीरुग के पास हुई, जहां ददाहू से चूना पत्थर लेकर नाहन आ रहा ट्रक (HP18C-8747) गहरी खाई में गिर गया। ट्रक में चालक रोहित और सहायक रवि सवार थे। इस दुर्घटना में रवि को चोटें आई हैं जबकि चालक सुरक्षित है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल को मेडिकल कॉलेज नाहन में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है।
दूसरी घटना इसी क्षेत्र में कुछ समय बाद हुई, जब चूना पत्थर से लदा एक और ट्रक (HP71-8092) ब्रेक फेल होने के कारण पहाड़ी से जा टकराया। इस हादसे में चालक सुरक्षित रहा। हालांकि इस दुर्घटना की रिपोर्ट अब तक पुलिस में दर्ज नहीं कराई गई है।
सदर पुलिस थाना नाहन की टीम दोनों घटनाओं की जांच में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर