CRIME

वन विभाग के दो क्षेत्रीय वन अधिकारी एवं एक वनपाल पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते  गिरफ्तार

वन विभाग के दो क्षेत्रीय वन अधिकारी (रैंजर)एवं एक वनपाल पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते  गिरफ्तार

जयपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) ।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की राजसमंद टीम ने मंगलवार देर रात कार्रवाई करते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी (रेंजर) जिला राजसमंद के बलराम पाटीदार, क्षेत्रीय वन अधिकारी (रिंजर) डूंगरपुर के लोकेश एवं कार्यालय क्षेत्रीय वन अधिकारी डूंगरपुर के वनपाल अशोक को परिवादी से पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की राजसमंद टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि वन विभाग डूंगरपुर द्वारा पकड़ी गई लकड़ी की गाड़ी को छोड़ने एवं बिछीवाड़ा नाके पर बिना रोक- टोक आवागमन की एवज में मासिक बन्धी के रूप में रेंजर लोकेश एवं वनपाल अशोक द्वारा 45 हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग की जा रही है। आरोपित रेंजर लोकेश द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान रिश्वत राशि क्षेत्रीय वन अधिकारी बलराम पाटीदार को देने के लिए कहा गया। जिस पर एसीबी राजसमंद टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह चारण के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी(रेजर) जिला राजसंमद बलराम पाटीदार को परिवादी से पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया। वहीं इस मामले में क्षेत्रीय वन अधिकारी (रेजर) लोकेश एवं वनपाल अशोक को भी ड़ूंगरपुर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) सैनी / संदीप

Most Popular

To Top