Uttar Pradesh

गाजियाबाद में आग लगने से कमरे में सो रहे दो सगे भाइयों की मौत

मौके पर मौजूद परिजन व अन्य लोग
वह कमरा जिसमें आग लगने से हुई दी सगे भाइयों की मौत

– कमरे में लगाई थी मच्छर भगाने की अगरबत्ती

गाजियाबाद, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । लोनी थाना क्षेत्र के प्रशांत विहार कॉलोनी में शनिवार की रात मच्छर भगाने के लिए लगाई गई अगरबत्ती से एक घर में आग लग गई। जिसमें दो सगे भाइयों की झुलसकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा करने वाले नीरज कुमार प्रशांत विहार कॉलोनी में अपनी पत्नी तथा दो बेटों के साथ रहते थे। शनिवार की रात को बिजली चली गई थी। इसके बाद दोनों बेटे मच्छरों को भगाने के लिए अगरबत्ती जलाकर कमरे में सो गए। नीरज व उसकी पत्नी संतोष बाहर वाले कमरे में सो रहे थे । रात्रि में करीब 2:30 बजे नीरज के अचानक आंखें खुली तो उसने देखा कि बच्चों के कमरे में आग लगी हुई है। चारों तरफ धुआं ही धुआं है। उसने शोर मचाया और लोग इकट्ठा हो गए। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन जब कमरे के अंदर जाकर देखा तो बड़ा बेटा अरुण (16) व छोटा बेटा वंश(14)गंभीर रूप से झुलसे गए थे। तत्काल ही अरुण को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वंश की मौके पर ही मौत हो गई थी । इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे आसपास के इलाके में शोक छा गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों भाइयों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हालांकि परिजनों का कहना है कि आग मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती से लगी है जबकि पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आग लगने का वास्तविक कारण का भी पता किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top