Haryana

पलवल: केजीपी एक्सप्रेस-वे पर रिश्वत लेते दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

फाईल फोटो

पलवल, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । पलवल में केजीपी एक्सप्रेस-वे पर अवैध वसूली में दो पुलिसकर्मियों को पकड़ने का मामला सामने आया है। पीसीआर पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को डीएसपी नरेंद्र खटाना की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। साेमवार काे दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर चांदहट थाने ले जाया गया।

पुलिस विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि केजीपी और केएमपी एक्सप्रेस-वे पर भारी वाहनों से अवैध वसूली की जा रही है। आरोपी एएसआई लखीराम और पीसीआर चालक सिपाही अमित वाहन चालकों से 100 से 500 रुपए तक वसूल रहे थे। डीएसपी की टीम ने दोनों को तूड़ी से भरे एक ट्रक चालक से 200 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा।

जांच में एएसआई लखीराम की कार से 8 हजार रुपए और सिपाही अमित की कार से 31 हजार रुपए बरामद हुए। दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने सोमवार को बताया कि जिला पुलिस की भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है। जिले में भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कोई कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top