Assam

भयावह सड़क दुर्घटना में महिला समेत दो व्यक्तियों की मौत, एक घायल

कोकराझार (असम), 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के गोसाईगांव महकमा के भावरागुरी में आज हुए भयावह सड़क दुर्घटना दो व्यक्तियों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा एक ट्रक ने चार पहिया वाहन को ठोकर मारने के बाद एक व्यावसायिक को क्षतिग्रस्त कर दिया।

मृतकों में भावरागुरी पुलिस चौकी के अंतर्गत डांगाइमारी गांव निवासी महिला तारामणि बर्मन और महकमे के तुलसीबील नांदरबिटा के अबुल कलाम आजाद शामिल हैं। मृत महिला अपने पुत्र को लेने के लिए भावरागुरी शंकरदेव शिशु निकेतन गई थी, तभी यह दुर्घटना हुई। मृत पुरुष व्यक्ति विद्यालय के सामने दुकान चला रहा था, जब ट्रक ने उसे कुचल दिया।

आलू से भरा ट्रक (एएस-01जेसी-1302) सापटग्राम की ओर जा रहा था, इसी दौरान यह दुर्घटना हुई। ट्रक की चपेट में आए चार पहिया अल्टो वाहन (एएस-16एल-5988) का चालक, टेट शिक्षक सुभीर सरकार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।

ट्रक के नीचे फंसी मृत महिला तारामणि बर्मन के शव को निकालने के लिए जेसीबी से बचाव कार्य चलाया गया।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top