
कुल्लू, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । कुल्लू मंडी सीमा पर स्थित ओट के समीप एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा हेरोइन तस्करी के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को संबधित थाना के सुपुर्द कर दिया गया है।
नशा तस्करी का मामला रविवार बीती रात उस दौरान सामने आया जब एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम गश्त पर थी। इस दौरान टीम को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि दो व्यक्ति नशे की खेप लेकर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने योजन बनाकर शनि मंदिर के समीप सामने से आ रहे दो व्यक्तियों को दबोच लिया जिनके कब्जे से तलाशी के दौरान 38 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई। टीम ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी नारकोटिक्स टास्क फोर्स हेमराज वर्मा ने बताया कि आरोपियों की पहचान गुरजीत सिंह गांव गंगोमहल तहसील अंजनाला जिला अमृतसर पंजाब तथा अशनदीप सिंह गांव जोड़ाफटक तहसील अंजनाला जिला अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। मामला ओट थाना को आगामी जांच के लिए भेज दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह
