हरिद्वार, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । आज सुबह गणेशपुर पुल के पास दो व्यक्तियों को दो गायों के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा हो गया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने दोनों व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की, जिसके बाद मामला गरमा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत किया और दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह दो लोग दो गायों को लेकर गणेशपुर पुल से स्टेशन की ओर जा रहे थे, तभी भागीरथ कुंज कॉलोनी के समीप स्थानीय लोगों ने उनसे पूछताछ शुरु कर दी। गायों को ले जा रहे दाेनाें व्यक्ति स्थानीय लोगों के सवालों का सही जवाब नहीं दे पाए। तभी हिंदू संगठन कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर जमकर हंगामा हुआ और मामले की जानकारी पाकर पुलिस भी पहुंच गई। जब दोनों युवकों से गायों को लाने और ले जाने के स्थान की जानकारी ली तो वह इसके बारे में कुछ स्पष्ट नहीं बता पाए।
पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई और गायों को गणेशपुर में किसी के घर भिजवा दिया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल का कहना है कि पकड़े गए युवक हिन्दू समुदाय के हैं और मूल रूप से रामपुर मनिहारन निवासी हैं। फिलहाल शक्ति विहार कॉलोनी में रहते हैं। दोनों से पूछताछ जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला