Uttrakhand

लूट के मामले में फरार चल रहे 25-25 हजार के दो ईनामी गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । लूट के मामले में फरार चल रहे 25-25 हजार के दो ईनामी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक जनपद की मंगलौर कोतवाली में 25 जून को सलमान ने स्कूटी लूटने के संबंध में पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। इसी के साथ आठ जून को डिलीवरी बॉय दीपक कुमार निवासी देवबंद ने अपना मोबाइल व अन्य सामान लूट ले जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल मुख्य आरोपित आस मोहम्मद निवासी तेली वाला गंगनहर रूड़की को गिरफ्तार किया था, जिसके कब्जे से पुलिस ने लूटी हुई स्कूटी व लूटा हुआ कुछ सामान बरामद किया था।

अन्य दो निम्न आरोपित लगातार फरार चल थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी, परंतु अपराधी लगातार अपने ठिकाने बदलते रहते थे। आरोपितों की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घाेिषत किया था। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही करते हुए दोनों ईनामी आरोपितों को गिररूतार कर लिया। आरोपितों ने पूछताछ में अपने नाम साहिल निवासी तेलीवाला थाना गंगनहर हरिद्वार व किशोर बाल अपराधी बताया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top