ढाका, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य बांग्लादेश के नरसिंगडी जिला में यूनियन काउंसिल की वर्चस्व की जंग में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने दोहरे हत्याकांड की पुष्टि की है। उसका कहना है कि यह वारदात नरसिंगडी जिला के रायपुरा उपजिला में हुई है।
बीडीन्यूज24डॉटकॉम के अनुसार रायपुरा में आज सुबह दो गुटों के सत्ता संघर्ष में एक यूनियन काउंसिल सदस्य और एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस गोलीबारी में कम से कम 10 अन्य लोग घायल हो गए।
रायपुरा पुलिस स्टेशन के प्रभारी अब्दुल जब्बार के अनुसार आज सुबह यह वारदात उपजिला के मेथिकांडा-नजरपुर इलाके में हुई। मृतकों की पहचान चंद्रकांडी यूनियन काउंसिल के वार्ड नंबर आठ के सदस्य 55 वर्षीय माणिक मिया और 32 वर्षीय कल्पोना बेगम के रूप में की गई है।
पुलिस ने स्थानीय लोगों का हवाला देते हुए कहा कि रायपुरा जुबो लीग के नेता आबिद हसन रूबेल और नगर पालिका अवामी लीग के उपाध्यक्ष हारुन या रशीद के समर्थक लंबे समय से इलाके में सत्ता संघर्ष में उलझे हुए हैं। यह वारदात इसी सत्ता संघर्ष का नतीजा है। मारे गए माणिक मिया, रूबेल के चाचा हैं और जान गंवाने वाली महिला उनकी समर्थक है। हारुन के समर्थकों ने माणिक को वार्ड नंबर 9 से यूनियन काउंसिल सदस्य बशीरुद्दीन के घर के आंगन में गोली मारी।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद