Uttar Pradesh

बेटी की डोली से पहले पिता सहित दो लोगों की सड़क हादसे में मौत

घर मे मातम की फोटो

सुल्तानपुर, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । दोस्तपुर थाना अंतर्गत बिसनागरपुर भटपुरा के दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गयी। एक मृतक की बेटी की नौ दिन बाद बारात आना है। परिवार को मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया।

दोस्तपुर थाना अंतर्गत बिसनागरपुर भटपुरा निवासी रौशन लाल निषाद के बेटी की 3 मार्च को शादी है। पिता अपने एक पड़ोसी मित्र के साथ बेटी की शादी का कार्ड बांटने बीती शाम में घर से अम्बेडकर नगर निकला था। उसके साथ में पड़ोसी शिव प्रसाद निषाद भी था। शाम को दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। तभी अम्बेडकर नगर के महरूआ थाना अंतर्गत बलईपुर के पास अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोग दोनों युवकों को बिरसिंहपुर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर मनीष ने मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने जयसिंहपुर पुलिस को घटने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतक रौशन लाल निषाद की तीन बेटियां और एक बेटा है। बड़ी बेटी माधुरी की 3 मार्च को शेखपुर पलीवारी अम्बेडकरनगर से बारात आना था। पत्नी फूल कुमारी, बेटियां माधुरी, दीपांशी, श्रद्धा और बेटे सनी का रो-रोकर बुरा हाल है। वही पड़ोसी शिव प्रसाद निषाद के 3 बच्चे हैं, राज, आयुष और अर्पित व पत्नी रीमा भी रो रोकर बेहाल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्ता

Most Popular

To Top