रायबरेली, 05जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले की पुलिस ने रविवार काे धर्म परिवर्तन कराने के आरोपित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र अजमत उल्ला गंज गांव के रहने वाले नन्हू सिंह पुत्र यदुनाथ सिंह ने बताया कि लगभग एक साल पहले कुछ लोग उनके पास आये थे। उन्होंने रुपये देने का लालच देकर मुझे ईसाई धर्म अपनाने को कहा। नन्हू सिंह का आरोप है कि वह उनकी लालच भरी बातों में फंसता चला गया। गांव के आसपास के लोगों को भी जोड़ा। धीरे-धीरे इनका दबाव इतना बढ़ गया कि मैं परेशान होने लगा। इन लोगों ने उसे और भी लोगों को जोड़ने का दबाब बनाया। नन्हू सिंह का कहना है कि इलाज़ के नाम पर लोगों को इकट्ठा करके सभी को बाइबल की किताब हाथ में रखकर लाल रंग का तरल पदार्थ पीने दिया जाता था।
नन्हू सिंह ने ईसाई मिशनरी से जुड़े लालजी जेदांग पुत्र लाल मुकीम निवासी, आइजोल म्युनिसिपल कात्सिला मिजोरम और वनलाल हुमा पुत्र भाऊमलियाना गोसाई गंज लखनऊ के ख़िलाफ़ शिकायत की है। हरचन्द पुर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे