श्रीनगर 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । श्रीनगर के बरथाना इलाके में दम घुटने से उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा के दो लोगों की मौत हो गई।
एक अधिकारी ने कहा कि कुपवाड़ा के दो लोग जो श्रीनगर के बरथाना इलाके में सर्वेंट क्वार्टर में रह रहे थे दम घुटने से उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बाद में दोनों व्यक्तियों की पहचान कुपवाड़ा के कलारूस परायपोरा निवासी परवेज अहमद खान और मोहम्मद यूसुफ खान के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि उनके शवों को मेडिकल औपचारिकताओं के लिए एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर भेज दिया गया है। इस बीच पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी