CRIME

थार कार सवार गाजियाबाद के दो लोग अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार

गिरफ्तार गाजियाबाद के दो युवक

कानपुर, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कानपुर की कल्याणपुर पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने देर रात वाहन चेकिंग के दौरान थार कार सवार दो संदिग्ध युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली। उनके पास से एक अवैध पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए दोनों ही युवक गाजियाबाद के रहने वाले हैं। पकड़े गए युवकों से पूछताछ के दौरान यह ज्ञात हुआ कि उनका एक साथी पहले से ही जेल में बंद है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए दोनों ही संदिग्धों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है।

पुलिस आयुक्त के निर्देश पर शहर में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से शहर भर के तमाम इलाकों में पुलिस सक्रिय रुप से अभियान चला रही है। ऐसे में जगह-जगह पर वाहन चेकिंग लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। इसी क्रम में कल्याणपुर पुलिस ने देर रात वाहन चेकिंग के दौरान जवाहरपुरम सेक्टर 8 से सफेद रंग की थार कार को रोका जिसमें पुलिस का स्टिकर लगा था। कार में सवार दो संदिग्ध युवकों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्हें कुछ संदेह हुआ। इसके बाद पुलिस ने जब युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से एक अवैध पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस मिले।

पकड़े गए संदिग्ध 30 वर्षीय रवि उर्फ हेमंत पुत्र हरवीर सिंह जबकि दूसरा संदिग्ध 40 वर्षीय कपिल कुमार पुत्र अजीत सिंह दोनों ही युवक उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के भोजपुर इलाके के रहने वाले हैं। साथ ही इनके पास से बरामद थार कार जिसमें मेरठ शहर का नम्बर रजिस्टर्ड है। पुलिस आरटीओ की सहायता से गाड़ी मालिक का कभी पता लगा रही है। लेकिन इस बीच एक सवाल यह भी उठता है कि इस गाड़ी में पुलिस का स्टिकर भी लगा हुआ है। इस बात काे भी पुलिस ने जांच में शामिल किया है। पुलिस के मुताबिक यह शहर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आए थे, लेकिन समय रहते उन्हें दबोच लिया गया। हालांकि उन दोनों ने बताया कि उनका एक साथी पहले से ही जेल में बंद है। फिलहाल पुलिस अब दोनों संदिग्धों से गहनता से पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top