Bihar

सड़क दुघर्टना में दो लोगों की मौत

मौके पर मौजूद लोग

भागलपुर, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र संत टेरेसा स्कूल के समीप बाइपास पर गुरुवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक नाबालिग युवक और उनके पड़ोसी के चाचा शामिल हैं। घटना के समय वहां से गुजर रही सजौर पुलिस ने घायल को मायागंज अस्पताल पहुंचाया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद लोदीपुर पुलिस की गश्ती टीम भी पहुंची।

घटना की जानकारी के बाद परिजन और पड़ोसी मायागंज पहुंचे, जहां पर रक्षित का पोस्टमार्टम नहीं करने को लेकर हंगामा किया। मरने वाले की पहचान संतोष कुमार उर्फ पिंटू के पुत्र रक्षित वर्मा (12) और पड़ोसी महेश्वर पंडित के पुत्र बबलू कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक रक्षित का छोटा भाई का आज सेंट जोसेफ स्कूल में इंटरव्यू होना था। जिसमें पिता संतोष उर्फ पिंटू गए हुए थे । मृतक रक्षित वर्मा को लाने के लिए पिता ने अपने पड़ोसी मित्र बबलू को भेजा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। घटना के बाद मायागंज अस्पताल पहुंचे परिजन ने हंगामा किया। सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मायागंज अस्पताल पहुंचे और मामले को शांत कराया। इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद से परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top