Maharashtra

पालघर जिले में दो लोगों की मौत

मुंबई, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पालघर जिले में हुई दो अलग- अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो और बाइक सवारों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग जख्मी हो गए है। घोलवड़ पुलिस स्टेशन क्षेत्र में स्थित बेवजी इलाके में बाइक सवार संतोष गहला को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में संतोष की मौत हो गई और बाइक पर पीछे बैठा वैभव गहला जख्मी हो गया। जिसका एक अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।इसी तरह तलासरी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक अभिनाश दुमाडा और दो अन्य लोग सिलवासा में रहने वाले अपने मित्र का जन्मदिन मना कर वापस लौट रहे थे। तभी सूत्रकार गांव के करीब अभिनाश का बाइक पर से नियंत्रण छूट गया। और वह बाइक लेकर ब्रिज से नीचे गिर गया। हादसे में अभिनाश की मौत हो गई। और बाइक पर पीछे बैठे पिंटू दुमाडा व जितेश वरठा जख्मी हो गए। जिनका उपचार जारी है। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / जे सिंह

Most Popular

To Top