Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के चिरमिरी में कोयला से भरा ट्रक घर में घुसा,  दो लोगों की मौत

पूर्व महापौर कंचन जायसवाल मौके पर पहुंचकर मृतकों के परिजनाें को सांत्वना देते

चिरमिरी /रायपुर, 3 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र के आमनाला गोदरी पारा में रविवार रात एक कोयला से भरा ट्रक बेकाबू होकर एक घर में घुस गया। हादसे में मौके पर ही दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने आज साेमवार सुबह जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक बेकाबू होकर यह ट्रक घर में जा घुसा, जिससे घर का एक हिस्सा पूरी तरह ढह गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग बाल-बाल बचे।घटना की सूचना पाकर पूर्व महापौर कंचन जायसवाल मौके पर पहुंचीं और उन्होंने मृतकों के परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है । चिरमिरी पुलिस ने बताया है कि प्रारंभिक जांच में ट्रक चालक की लापरवाही का मामला सामने आ रहा है, विस्तृत जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top