Uttar Pradesh

करंट लगने से दो लोगों की मौत

प्रतीकात्मक

फिरोजाबाद, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । थाना सिरसागंज क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार को उच्च तापीय विद्युत लाइन का करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है।

सिरसागंज थाना क्षेत्र के अरांव रोड पर कबीरपुर गांव के पास बुधवार को बालू से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को खाली किया जा रहा था। बताया गया है कि इसी दौरान 11 हजार वोल्ट की उच्च तापीय विद्युत लाइन से ट्रॉली टकरा गई, जिससे ट्राली पर सवार सिरसागंज थाना क्षेत्र के कबीरपुर निवासी शांत प्रताप और जनपद इटावा के गांव बैदपुरा निवासी गौरव को उच्च तापीय विद्युत लाइन का करंट लग गया।

हादसा देख ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजन भी पहुंच गए। पुलिस दोनों को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी सिरसागंज वैभव कुमार सिंह का कहना है कि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top