Madhya Pradesh

मप्र के छिंदवाड़ा जिले में बरातियों से भरी बस पलटी, दो लोगों की मौत और 29 घायल

छिंदवाड़ा जिले में बरातियों से भरी बस पटलने के बाद मौके पर पुलिस और ग्रामीण
छिंदवाड़ा जिले में बरातियों से भरी बस पलटी

छिंदवाड़ा, 23 मई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में हर्रई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसुरिया के पास शुक्रवार सुबह बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गिरन सिंह ठाकुर (60 वर्ष) और उनके बेटे राहुल ठाकुर (27 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों नरसिंहपुर जिले के निवासी थे। घटना में 29 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें हर्रई के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बारात नरसिंहपुर के तिनसरा गांव से गुरुवार को छिंदवाड़ा जिले के ग्राम बांकी उमरिया आई थी। यहां रात में शादी संपन्न होने के बाद बारात बस से अपने गांव लौट रही थी। शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे ग्राम बसुरिया के पास बारातियों से भरी बस क्रमांक एमपा 49, पी-0264 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने राहत-बचाव कार्य में मदद की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणो की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय ने बताया कि बसुरिया में बारातियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान गिरन सिंह ठाकुर (60) और उनका बेटा राहुल ठाकुर (27) के रूप में हुई है। दोनों तिनसरा गांव थाना करेली जिला नरसिंहपुर के निवासी थे। घटना में 29 लोग भी घायल हुए हैं। इसमें तीन महिलाएं और तीन बच्चे भी शामिल हैं। सभी को शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने घायलों को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिलाया है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top