फरीदाबाद, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में साइबर ठगों ने दाे लोगों से 43.35 लाख रुपए की ठग कर ली। एक व्यक्ति को शेयर मार्केट में निवेश का झांसा दिया। जबकि दूसरे को इलेक्ट्रॉनिक सामान दिलाने की बात कही। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-84 में परिवार के साथ रहने वाली संजली अग्रवाल ने अपनी शिकायत में बताया कि बीते दिनों एक अनजान नंबर से जीपीएस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड नाम के कंपनी से वॉट्सऐप पर एक मैसेज आया। मैसेज में शेयर बाजार में निवेश संबंधित बातें लिखी थी। बाद उनके पास एक लिंक आया। लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल फोन पर एक एप डाउनलोड हो गया। फिर शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर कई चरणों में 26 लाख 35 हजार रुपए जमा करा लिया। ऐसे ही एक अन्य मामले में एक व्यक्ति से इलेक्ट्रॉनिक सामान दिलाने का झांसा देकर करीब 17 लाख रुपए ठग लिए। सेक्टर-82 निवासी ने अपनी शिकायत में बताया है कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर वॉट्सऐप बिजनेस अकाउंट से जुडऩे का एक संदेश आया। इस दौरान उन्होंने वॉट्सऐप बिजनेस पर इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने की इच्छा जाहिर की। ठग ने अग्रिम राशि के रूप में करीब 17 लाख रुपए अपने विभिन्न बैंक खाते में ऑनलाइन जमा करा लिए।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर