छात्रा व एक युवक को ठगों ने बनाया निशाना
झज्जर, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । घर बैठे पैसे कमाने का झांसा देकर बहादुरगढ़ निवासी एक छात्रा और एक व्यक्ति को शातिरों ने 10 लाख रुपये से ज्यादा की चपत लगा दी। छात्रा से 3 लाख और दूसरे व्यक्ति से 7 लाख 24 हजार 999 रुपये ठग लिए गए। ठगी के शिकार इन दोनों ने साइबर थाना झज्जर में शिकायत देकर अपनी धनराशि बरामद करवाने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने मंगलवार को अलग-अलग केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ठगी की शिकार हुई वैशाली जिले के गांव कसार की निवासी है। वह बीएड की छात्रा है। पुलिस को दी शिकायत में इस छात्रा ने बताया कि उसके पिता बेरोजगार हैं। गत 10 जनवरी की सुबह उसके वाट्सएप पर एक मैसेज प्राप्त हुआ कि आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते हो तो बताएं। उसने हां बोलते हुए कहा कि हां वह पैसे कमाना चाहती है। शातिरों ने उसके पास टेलीग्राम का लिंक भेजा तो वह एक टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ गई। टेलीग्राम के माध्यम से उसके खाते से पैसे जमा करवाएं गए। इतना ही नहीं उसने अपने पिता के खाते से व एक अन्य खाते से कुल 3 लाख रुपये जमा करा दिए। बाद में उसे एहसास हुआ तो उसने अपने पैसे वापस मांगे, मगर उसे पैसे नहीं मिले। घर बैठे पैसे कमाओ का झांसा देकर उसके साथ 3 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरा मामला बहादुरगढ़ के भगतों वाला मोहल्ला में रहने वाले राहुल के साथ हुआ। उससे 7 लाख 24 हजार रुपये ठग लिए गए। राहुल ने बताया कि गत 27 दिसंबर को उसके टेलीग्राम पर एक टॉस्क ग्रुप 882 नाम से था। उसके टेलीग्राम पर एक मैसेज आया और लिंक आया। उसने लिंक पर क्लिक किया और उसे टॉस्क दिया गया। उसे कहा गया कि टास्क खेलो और पैसे कमाओ। उसने अपने खातों से कुल 7 लाख 24999 रुपये जमा करा दिए। वे उसे और पैसे लगाने के लिए कहने लगे तो उसने कहा कि अब मैं और पैसे नहीं लगाऊंगा। वह उस पर दबाव बनाने लगते तो उसे शक हुआ कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है। उसके 7 लाख 24 हजार 999 रुपये की धोखाधड़ी हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज