CRIME

बोलेरो वाहन में शराब तस्करी करते दो लोग पकड़ाए

बोलेरो वाहन में शराब तस्करी करते हुए पकड़ाया दो युवक व जब्त शराब व वाहन।

धमतरी, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।चुनावी सीजन में शराब के अवैध परिवहन व बिक्री के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। जांच के दौरान तीन थानों के पुलिस ने तीन अलग-अलग जगहों पर अवैध ढंग से शराब परिवहन व बिक्री करते हुए पकड़कर कार्रवाई की है। आरोपितों के पास से पुलिस ने शराब व बोलेरो वाहन को जब्त की है।

पुलिस से आज मिली जानकारी के अनुसार मगरलोड थाना को मुखबिर से सूचना मिली कि बोरसी शराब दुकान के पास भोथा मार्ग में दो व्यक्ति बोलेरो वाहन में शराब परिवहन कर रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर वाहन को रोका और जांच की तो रविन्द्र कुमार ध्रुव और हिमांशु निषाद 300 पौवा देशी प्लेन शराब वाहन में भरकर ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों को पकड़कर वाहन व शराब को जब्त कर कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपितों में रविन्द्र कुमार ध्रुव 40 वर्ष जंगल पारा नगरी और हिमांशु निषाद 20 वर्ष ग्राम लड़ेर निवासी है। इसी तरह कुरूद थाना को मुखबिर से सूचना मिली कि अटल आवास कुरुद के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर तुषार जारवानी उर्फ बाबू जाट को शराब बेचते पकड़ा और उसके पास से 19 पौवा शराब जब्त कर कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपित तुषार जारवानी उर्फ बाबू जाट 23 वर्ष अटल आवास कुरूद निवासी है।

इसी तरह थाना भखारा को मुखबिर से सूचना मिली कि शीतला तालाब के पास ग्राम रीवांगहन में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर भखारा पुलिस मौके पर पहुंचकर भुनेश्वर नेताम को अवैध रूप से शराब बेचते हुए पकड़ा और उसके पास से 22 पौवा शराब जब्त किया है। आरोपित भुनेश्वर नेताम 26 वर्ष रीवांगहन निवासी है, जो शराब के अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top