CRIME

अवैध हथियारों सहित दो लोग गिरफ्तार

Maharashtra, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

आपरेशन ऑल आउट के पालघर जिले की स्थानीय अपराध शाखा और पुलिस पूरी तरह एक्टिव दिख रही है। और अपराधियों पर लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप पाटील की अगुवाई वाली स्थानीय अपराधशाखा की टीम ने एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर मनोर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है। मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय अपराधशाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप पाटील को एक आरोपी के पास अवैध हथियार होने की गुप्त जानकारी मिली। इसके बाद सातीवली गांव निवासी आरोपी मारवत धोड़ी पर छापेमारी कर एक बंदूक बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है।इसी तरह पालघर की तलासरी पुलिस ने बदमाश को पकड़कर उसके पास से कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद की है। पुलिस के मुताबिक दादरा नगर हवेली पर बनी चेक पोस्ट पर पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान वड़वली निवासी बाइक सवार सुरेश पराड़ को रोक कर जांच की गई तो उसके पास से अवैध हथियार बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर पहले भी अलग अलग पुलिस स्टेशनों में चोरी लुट सहित 22 गंभीर अपराधिक मामले दर्ज है। मनोर पुलिस स्टेशन में आरोपी और इसकी गैंग पर दर्ज मामले में पुलिस ने मकोका के तहत भी कार्यवाही कर चुकी है। हालांकि पुलिस ने आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।मामले की जांच उपनिरीक्षक अमोल चिंधे कर रहे है।

—————

(Udaipur Kiran) / जे सिंह

Most Popular

To Top