कठुआ, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में दो लोगों को भारी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद गिरफ्तार किया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि कश्मीर जाने वाला वाहन पंजाब से आ रहा था और जम्मू-कश्मीर के प्रवेशद्वार लखनपुर में उसे रोका गया।
उन्होंने बताया कि करोड़ों रुपये की नकदी उनकी कार के अंदर विशेष रूप से बनाए गए गड्ढे में छिपी हुई पाई गई और आयकर विभाग को जब्ती के बारे में सूचित कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि घाटी के रहने वाले यात्रियों को पकड़ लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
