अवंतीपोरा, 03 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पुलिस स्टेशन त्राल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहम्मद अल्ताफ गनई पुत्र मोहम्मद रमजान गनई निवासी नगीनपोरा त्राल की शिकायत पर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जो आम जनता से पैसे ऐंठने के लिए धोखाधड़ी से कानून प्रवर्तन अधिकारी बनकर काम कर रहे थे।
संदिग्धों में बशीर अहमद शेख पुत्र मोहम्मद जमाल शेख निवासी सैमूह और मोहम्मद शफी डार पुत्र गुलाम नबी डार निवासी दादसोरा शामिल हैं जो आम नागरिकों को निशाना बना रहे थे पुलिस अधिकारी होने का झूठा दावा कर रहे थे और विभिन्न बहानों के तहत पैसे की मांग कर रहे थे।
पीड़ितों से कई शिकायतें मिलने के बाद उनकी गतिविधियां प्रकाश में आईं जिन्हें कानूनी परिणामों के डर से पैसे देने के लिए मजबूर किया गया था।
इस शिकायत पर पुलिस त्राल ने संबंधित कानूनों के तहत एफआईआर संख्या 31/2025 दर्ज कर आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों व्यक्ति फिलहाल हिरासत में हैं और उन पर कई आरोप हैं।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
