पुंछ, 01 मार्च (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सड़क दुर्घटना स्थल से एक महिला का शव बरामद किया गया है जिससे दुर्घटना में मरने वालों की संख्या दो हो गई है जबकि दो यात्री अभी भी लापता हैं।
यह दुर्घटना जिले के कलाई इलाके में गुरुवार को हुई, जब एक यात्री टैक्सी सड़क से उतरकर डिंगला नदी में गिर गई। इस हादसे में सात यात्रियों को घायल अवस्था में बचा लिया गया, जबकि चार लोग लापता हैं।
शनिवार को बचाव दल ने एक महिला का शव बरामद किया जिसकी पहचान मंजाकोट निवासी करामत हुसैन की पत्नी शाहीना अख्तर के रूप में हुई है। शुक्रवार को पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया था।
एसएसपी पुंछ शफकत हुसैन के अनुसार तलाशी अभियान अभी भी जारी है, क्योंकि एक महिला और दो दिन के शिशु का पता अभी तक नहीं चल पाया है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
