CRIME

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़े, बुजुर्ग की मौत

मोर्चरी के बाहर मौजूद मृतक के परिजन।
पुलिस को कार्यवाही की रिपोर्ट देते परिजन।

डूंगरपुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के चितरी थाना क्षेत्र के बडगी गांव में जमीनी विवाद में दो पक्ष आपस में भीड़ गए। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के बुजुर्ग को लाठी से पीट-पीटकर घायल कर दिया। बाद में सागवाड़ा अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद व घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं।

बड़गी निवासी संगीता पत्नी जगदीश पाटीदार (उम्र 29 वर्ष) ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि 23 सितंबर को लगभग 8 बजे सुबह उनकी जमीन पर चिराग पिता लवजी पाटीदार, वंशिका पत्नी चिराग पाटीदार, गीता पत्नी लवजी पाटीदार, प्रियंका पत्नी दिलीप पाटीदार, धापू पत्नी रमेश पाटीदार निवासी बड़गी ने मजदूर लगाकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जिसका विरोध करने पर ससुर मानजी पाटीदार पर हमला बोल दिया। बीच बचाव करने के दौरान सभी ने मिलकर प्रार्थी संगीता और उसके ससुर मानजी पाटीदार के साथ जबरदस्त मारपीट की। आवाज सुनकर कमला पत्नी जगदीश पाटीदार और अस्मिता पुत्र जगदीश निवासी बड़गी ने बीच बचाव कर छुड़ाया। इस दौरान मानजी पाटीदार के सिर में और शरीर पर गंभीर चोटें आई। उन्हें सागवाड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान मंगलवार को मानजी की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर चितरी थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार एवं सागवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक रूप सिंह भी अस्पताल पहुंचे।

थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने कहा कि दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हुई है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top