इस्लामाबद, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने मंगलवार को कहा कि दो पाकिस्तानी पायलट ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) में फर्जी डिग्री के साथ कई वर्षों तक सेवाएं दीं।
एफआईए ने बताया कि काशान एजाज दोधी और मोहसिन अली क्रमश: 1995 और 2006 में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) से जुड़े थे। जांच एजेंसी ने बताया कि 2022 में एक ऑडिट में बड़ी संख्या में पीआईए कर्मचारियों के फर्जी डिग्री के आधार पर नियुक्त होने की बात सामने आने के बाद दोधी और अली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
एफआईए के मुताबिक जांच के दौरान दोनों पायलट की डिग्रियां फर्जी मिलीं। जांच एजेंसी ने बताया कि दोधी और अली ने क्रमश: 2019 और 2014 में पीआईए छोड़ दी थी। फर्जी डिग्री के आधार पर पीआईए में नौकरी पाने के आरोप में दोनों पायलट, विमान परिचालिका नाजिया नाहीद और डेटा ऑपरेटर आरिफ तरार के खिलाफ मामला शुरू किया गया था।
एक अधिकारी ने कहा कि चारों आरोपितों ने सोमवार को एफआईए की विशेष अदालत के समक्ष पीआईए में नियुक्ति या पदोन्नति पाने के लिए फर्जी डिग्री पेश करने की बात कबूल की।
न्यायमूर्ति तनवीर अहमद शेख ने सभी आरोपितों को “अदालत के उठने तक” कैद रखने की सजा सुनाई और उनपर अलग-अलग राशि का जुर्माना लगाया।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय