Uttar Pradesh

शादी का निमंत्रण देने जा रहे दो सगे भाईयों की सड़क हादसे में मौत, अन्य दो घायल

फतेहपुर, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । हथगाम थाना क्षेत्र स्थित पलिया गांव के पास बुधवार को दो मोटरसाइकिलों में टक्टर हो गई। एक मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल में सवार दो अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।

किशनपुर थाना क्षेत्र के सिलमी गढ़वा गांव निवासी लोटन पासवान (45) अपने छोटे भाई भारत (38) के साथ मोटरसाइकिल से शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने रिश्तेदारी जा रहे थे। तभी हथगांव थाना क्षेत्र के पलिया गांव स्थित प्राइमरी स्कूल के पास ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही मोटरसाइकिल की जोरदार भिडंत हो गई। टक्कर के बाद दोनों सगे भाईयों की मौत हो गई। दूसरी मोटरसाइकिल पर सथार कनकपुर गाँव निवासी विष्णु (17 ) व आरपी ( 20) घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए हथगांव सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान दोनों की हालत लगातार चिंताजनक बनी रही।

थानाध्यक्ष अनिकेत भरद्वाज ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी देकर अग्रिम आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top