Jharkhand

हथियार के साथ जेजेएमपी के दो नक्सली गिरफ्तार

arrested

लातेहार, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । लातेहार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के दो नक्सलियों को जिले के गारू थाना क्षेत्र से हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने दो देसी बंदूक तथा एक जिंदा गोली भी बरामद की है। गिरफ्तार नक्सलियों में मनोज उरांव और चंचल सिंह शामिल हैं दोनों लातेहार जिले के गारू के रहने वाले हैं।

शुक्रवार को प्रेस वार्ता करते हुए एसडीपीओ हिमांशु चंद्र मांझी ने बताया कि गुरुवार की देर शाम लातेहार पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली किसी घटना को अंजाम देने के लिए गारू से गणेशपुर की ओर जाने वाले हैं। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी सोनू कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गई और नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ की गई। पुलिस की टीम जब छापामारी कर रही थी तो सामने से एक काले रंग की गाड़ी आती हुई दिखाई दी। जब पुलिस की टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया तो गाड़ी का चालक पुलिस को चकमा देकर भागने लगा।

पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया तो गाड़ी पर सवार लोग नदी के किनारे गाड़ी छोड़कर जंगल की ओर भागने लगे। भागने के क्रम में ही पुलिस ने दो नक्सलियों को पकड़ लिया जबकि अन्य नक्सली फरार होने में सफल हो गए। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार नक्सलियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग जेजेएमपी नक्सली संगठन के लिए काम करते हैं । एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों ने पुलिस को कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार / शारदा वन्दना

Most Popular

To Top