CRIME

पुलिस अधिकारी समेत दो नगा युवक ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

मेरापानी में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार पुलिस अधिकारी समेत दो नगा युवकों की तस्वीर।

गोलाघाट (असम), 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । असम-नागालैंड सीमा के पास मेरापानी में दो नगा युवकों को मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया। स्थानीय निवासियों ने देयलपुर क्षेत्र में मेरापानी थाने के पास दोनों युवकों को रोका और उनके पास से 333 प्रतिबंधित ‘सिम्पेक्स’ टैबलेट बरामद किए।

गुरुवार को पुलिस सूत्रों ने बताया है कि घटना के दौरान सीमा पर तैनात सीआरपीएफ ने हस्तक्षेप किया। हालांकि, असम पुलिस को सूचना देने के बजाय, सीआरपीएफ ने आरोपितों को नगालैंड पुलिस को सौंप दिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान रांच किकॉन और चाम्बे के रूप में हुई है। सीआरपीएफ अधिकारी के अनुसार, दोनों में से एक नगालैंड पुलिस के अधिकारी है।

सीआरपीएफ द्वारा नगालैंड पुलिस को सौंपने की कार्रवाई को लेकर समुदाय में नाराजगी पैदा कर दी है। लोगों का कहना है कि यह कार्रवाई सीमा क्षेत्र में असम की क्षेत्रीय अधिकारिता को कमजोर करती है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top