Haryana

सोनीपत में दाे हत्याराेपी गिरफ्तार

29 Snp-10     सोनीपत:युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार         दो आरोपित

सोनीपत, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिले में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों

को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी केशव और अंकुश, दोनों ही खानपुर कलां गांव के

निवासी हैं। यह घटना 27 अक्टूबर को घटित हुई जब मोनू, खानपुर कलां का निवासी,

अपने दोस्त प्रिंस के साथ गाँव के प्राइमरी सरकारी स्कूल के पास घूमने गया था। प्रिंस

दूध लाने के लिए वहां से चला गया। तभी दो काले रंग की स्कार्पियो गाड़ियों में सवार

10 से 12 लोगों ने अचानक मोनू पर लाठी, डंडों और ईंटों से हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार,

यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया था।

मोनू के भाई सोनू ने पुलिस को सूचित किया और घटना की रिपोर्ट

दर्ज करवाई। जब सोनू मौके पर पहुँचा, तो उसने अपने भाई को खून से लथपथ मृत अवस्था में

पाया। इस हत्या के बाद थाना सदर गोहाना में मामला दर्ज किया गया।

सोनीपत क्राइम यूनिट वेस्ट (सीआईए-1) के प्रभारी निरीक्षक

तेजराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार को केशव और अंकुश को गिरफ्तार कर लिया।

दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड

पर भेजा गया है ताकि घटना के अन्य पहलुओं की जाँच की जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top