Haryana

फरीदाबाद : टोल नाले से दो माेटरसाइकिल बरामद

चोरी की बाइकों के फोटो

चैकिंग के दौरान पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल छोडक़र भाग गए थे आरोपी

फरीदाबाद, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । सराय टोल टैक्स पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने चोरी की दो मोटसाइकिले बरामद की है, इन बाइकों के चालक पुलिस को देखकर बाइकें छोडक़र भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सराय टोल टैक्स पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के लिए शुक्रवार रात 3 से सुबह 8 बजे तक पुलिस नाका लगाया जाता है जिसमें आने जाने वाले वाहनों को चैक किया जाता है और संदिग्ध वाहन चालकों से पूछताछ की जाती है।

शुक्रवार को पुलिस टीम टोल नाके पर मौजूद थी कि सुबह करीब 6 बजे पुलिस टीम को सूचना मिली कि 2 मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल छोडक़र भाग गए हैं। पुलिस टीम ने तुरंत जाकर चैक किया तो राजस्थान और दिल्ली नंबर की दो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सडक़ किनारे खड़ी थी। पुलिस टीम ने दोनों मोटरसाइकिल के नंबर लेकर व्हाट्सएप ग्रुप पर डाले और इनके बारे में सूचना दी। इनमें से राजस्थान नंबर मोटरसाइकिल पुलिस चौकी दयालबाग क्षेत्र से चोरी होनी तथा दिल्ली नंबर मोटरसाइकिल दिल्ली के प्रहलादपुर से चोरी होनी पाई गई। पुलिस टीम सराय ख्वाजा द्वारा संबंधित थाना चौकी को सूचित कर दिया गया है, जिनके द्वारा नियम अनुसार कारवाई की जा रही है आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल पर फरीदाबाद से दिल्ली की तरफ जा रहे थे तथा नाके से 300/400 मीटर पहले ही पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल छोडक़र भाग गए थे।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर / सुमन भारद्वाज शर्मा

Most Popular

To Top