
फिरोजाबाद, 04 मार्च (Udaipur Kiran) । नारखी थाना क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार को बोर्ड परीक्षा देकर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि एक छात्र घायल है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव कोटकी निवासी पवन कुमार होतीलाल और रवकेश पुत्र राधेश्याम अपने साथी श्रीनगर पचोखरा निवासी टीटू पुत्र अशोक के साथ बोर्ड परीक्षा देने गए थे। वह मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल थाना नारखी क्षेत्र के वछगांव चौराहा के पास पहुंची किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल सवार तीनों छात्र सड़क पर गिर पड़े। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे में छात्र पवन व रवकेश की मौत हो गई, जबकि टीटू घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
इस सम्बंध में थाना प्रभारी नारखी का कहना है मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है। हादसा करने वाले वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
