RAJASTHAN

भीलवाड़ा में तीन हत्याओं से सनसनी, मंदिर में बुजुर्ग की हत्या करने वाले के घर दो और शव मिले

भीलवाड़ा में तीन हत्याओं से सनसनी, मंदिर में बुजुर्ग की हत्या करने वाले के घर दो और शव मिले2
भीलवाड़ा में तीन हत्याओं से सनसनी, मंदिर में बुजुर्ग की हत्या करने वाले के घर दो और शव मिले1
भीलवाड़ा में तीन हत्याओं से सनसनी, मंदिर में बुजुर्ग की हत्या करने वाले के घर दो और शव मिले

भीलवाड़ा, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भीलवाड़ा शहर में एक के बाद एक तीन हत्याओं ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। अयप्पा मंदिर के गार्ड की हत्या के बाद पुलिस जब आरोपित दीपक नायर के घर जांच के लिए पहुंची तो वहां दो और लाशें मिलीं, जो उसके ही दोस्तों की थीं। इन हत्याओं की क्रूरता और पैटर्न ने पुलिस को सकते में डाल दिया है।

घटना की शुरुआत मंगलवार देर रात हुई जब अयप्पा मंदिर में तैनात 55 वर्षीय बुजुर्ग गार्ड लाल सिंह रावणा की हत्या कर दी गई। आरोपित दीपक नायर ने गार्ड पर पहले लात-घूंसों से हमला किया और फिर धारदार हथियार से उसके सिर और प्राइवेट पार्ट पर करीब 20 बार वार किए। हत्या के बाद दीपक मंदिर से ज्यादा दूर नहीं गया और घटनास्थल के पास ही बैठा रहा।

बुधवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुवार दोपहर पुलिस जब जांच के लिए दीपक के घर पहुंची, तो वहां एक और खौफनाक दृश्य सामने आया। घर के ड्राइंग रूम से सटे हॉल में दो और लाशें मिलीं। मृतकों की पहचान संदीप भारद्वाज और मोनू के रूप में हुई है, जो दीपक के दोस्त थे। दोनों शवों पर भी धारदार हथियार से वार किए गए थे, और उनके प्राइवेट पार्ट्स पर भी गहरे घाव मिले हैं। फर्श पर खून फैला था और शवों के पास जले हुए गद्दे मिले। पुलिस को शक है कि शवों को जलाने की कोशिश भी की गई थी।

पुलिस जांच में सामने आया कि मंदिर में हत्या करने से पहले दीपक ने अपने दोनों दोस्तों के साथ शराब पार्टी की थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और नशे में धुत होकर दीपक ने दोनों की निर्मम हत्या कर दी।

डीएसपी श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया कि दीपक नायर एक आदतन अपराधी है और मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत होता है। उसके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने इन तीनों हत्याओं को किन कारणों से अंजाम दिया।

घटनास्थल पर एफएसएल टीम और मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट पहुंच चुकी है। पुलिस दीपक से गहन पूछताछ कर रही है ताकि हत्याओं के पीछे का मकसद और उसकी मानसिक स्थिति को बेहतर तरीके से समझा जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / मूलचंद

Most Popular

To Top