CRIME

फर्जी आधार कार्ड बनाने के गोरखधंधे का पर्दाफाश, दो और गिरफ्तार 

फर्जी आधार कार्ड बनाने के गोरखधंधे का पर्दाफाश, दो और गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने के गोरखधंधे में शामिल और दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।

उल्लेखनीय है कि खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने का गोरखधंधा चलाने के आरोप में सोनाई सरकार को भारत-नेपाल सीमा पर बतासी से गिरफ्तार किया था। पिछले शुक्रवार को सिलीगुड़ी अदालत में आरोपित को पेश कर पुलिस ने पांच दिनों की रिमांड पर लिया और घटना की जांच शुरू की। इसके बाद आरोपित से लगातार पूछताछ के बाद खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने इस गिरोह के दो और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की पहचान जलपाईगुड़ी जिले के रहने वाले अजय प्रसाद रॉय और प्रदीप रॉय के रूप में की गई।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार दोनों आरोपित फर्जी आधार बनाने में सोनाई की मदद करता था। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस यह जानने के लिए जांच कर रही है कि इस फर्जी आधार कार्ड बनाने में कितने लोग शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top