Haryana

हिसार : पेट्रोल पंप लूट मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार

एक ने उपलब्ध करवाए हथियार, दूसरे ने दी पनाहहिसार, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । आजाद नगर पुलिस ने खुशी पेट्रोल पंप पर हुई लूट के मामले में वारदात के षड्यंत्र में शामिल और वारदात के बाद आरोपियों को पनाह देने के आरोपी गांव मुजादपुर निवासी प्रिंस और हथियार उपलब्ध करवाने वाले सातरोड खुर्द निवासी अमन को गिरफ्तार किया गया है। जांच अधिकारी एएसआई जयप्रकाश ने बुधवार को बताया कि उक्त प्रिंस और अमन 25 अप्रैल को खुशी पेट्रोल पंप पर हुई लूट की वारदात के षड्यंत्र में शामिल थे। आरोपी प्रिंस ने वारदात के सभी आरोपीयों को वारदात उपरांत पनाह दी और अमन ने उन्हें हथियार उपलब्ध करवाए थे। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले के अनुसार आरोपियों ने 25 अप्रैल की शाम को बालसमंद रोड स्थित खुशी पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात की थी। इसके बारे में पेट्रोल पंप पर सेल्समैन साकेत कॉलोनी निवासी सुमित ने पुलिस को शिकायत दी। उसने बताया कि 25 अप्रैल की शाम करीब पांच बजे एक स्कूटी और बाइक पर कुल छह लड़के आए और चाकू के बल पर 28 हजार रुपये लूटकर ले गए। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज करके जांच करते हुए छह आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इनमें बालसमंद निवासी कर्ण उर्फ करणी, न्यू मॉडल टाउन निवासी सुमित, घोड़ा फार्म रोड निवासी शुभम उर्फ बाबा, बालसमंद निवासी अपूर्व उर्फ सुखा, सूर्य नगर निवासी संदीप और फतेहचंद कॉलोनी निवासी योगेश उर्फ मटरी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ये आरोपी अभी पुलिस रिमांड पर है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top