कुल 11 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार
फरीदाबाद, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । साइबर अपराध थाना एनआईटी की टीम ने डिजिटल अरेस्ट के एक मामले में दाे और आरोपियो को सोनीपत से गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार काे दी जानकारी में बताया कि सेक्टर-46 में रहने वाली एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पास 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक किसी अंजान नम्बर से व्हाट्सएप पर कॉल आया। फोन कॉल करने वाले ने कॉल को आगे कई व्यक्तियों को फॉरवर्ड किया, जिन्होंने एक-एक करके शिकायतकर्ता से बात की। ठगों ने शिकायतकर्ता के व्हाट्सएप पर एक फर्जी अरेस्ट वारंट भेजा और वारंट में दिए गए निर्देशों की पालना करने बारे कहा। शिकायतकर्ता अरेस्ट वारंट को लेकर परेशान और भयभीत हो गई। इसके बाद ठगों ने 4 अक्टूबर 2024 से शिकायतकर्ता को पैसों का भुगतान करने के लिए मजबूर किया तथा ठगों के द्वारा लगातार वीडियो कॉल के माध्यम से धमकी दी गई कि वह किसी को मामले बारे ना बतलाए और ना ही कमरा छोडें। वह लगातार वीडियो कॉल के माध्यम से उसकी निगरानी करते रहे तथा शिकायतकर्ता को अरेस्ट करने का भय दिखाकर 1,03,70,000/-रु की ठगी कर ली। आरोपियो ने अपने आपको क्राइम ब्रांच बंगलूरु के कर्मचारी बतलाया। जिसपर साइबर अपराध थाना एनआईटी में मामला दर्ज किया गया। साइबर टीम के द्वारा मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेश और राजू को गिरफ्तार किया है। राजेश रोहतक के गांव बलियाणा रहने वाला है तथा वर्तमान में खरखोदा सोनीपत में रह रहा है, राजू गांव सिसाना खरखोदा सोनीपत का रहने वाला है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी राजेश खाता धारक है, जिसके खाते में ठगी के 600000/-रु संचालित हुए है। राजेश ने अपने खाते से संबंधित दस्तावेज राजू को दे दिए थे और कमिश्न के तौर पर 20000/-रु लिए थे। राजू ने पूछताछ में बतलाया कि उसने राजेश का खाता अन्य किसी व्यक्ति को उपलब्ध कराया था और दस्तावेज भी दे दिए थे जिसके लिए उसको कमिश्न के लिए 30000/-रु लिए थे। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में पूर्व में दिग्विजय, मनोज दिवेदी, विजय श्रीवास्तव, बिहारी चौधरी, राहुल सिंह, अजय मेहरा, राहुल पील्ले, सुजल उर्फ कुकी और संदेश को गिरफ्तार किया जा चुका है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर