Delhi

क्लब में फायरिंग मामले में दो और आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । सीमापुरी के झिलमिल कालोनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित कांच क्लब में फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान गांव निठोरा, गाजियाबाद निवासी तनिश उर्फ शिवम (22) और गांव भैडापुर, बागपत, (उ.प्र.) निवासी संगम चाहर (22) के रूप में हुई है। मामले में गाजियाबद निवासी शाहरुख (30) नामक आरोपित को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। दरअसल 22 अगस्त को संगम का जन्मदिन था। सभी दोस्तों ने कांच क्लब में पार्टी की थी। पार्टी का बिल 1.70 लाख रुपये आया था। रुपये देने से आरोपी तनिशने मना कर दिया था।

इसके अलावा उसने कांच क्लब के मालिक उमेश से झगड़ा कर आइंदा के लिए क्लब में उनके लिए अलग से टेबल बुक करने के लिए कहा था। बहस होने पर सबक सिखाने की नीयत से आरोपियों ने पांच सितंबर की रात को क्लब के बाहर 10 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाई थीं। पुलिस बाकी आरोपितों की तलाश कर रही है।

शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि ने पांच सितंबर को आरोपितों ने कांच क्लब के बाहर ताबड़तोड़ दस से अधिक राउंड गोलियां चलाई थीं। आरोपितों ने क्लब के बाउंसर व एक लड़की के सामने वारदात को अंजाम दिया। कई गोलियां हवा में चलीं जबकि बाकी गोली क्लब के दरवाजे पर मारी गई।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top