Bihar

निर्माणाधीन छह लेन पुल से टकराकर गंगा में डूबी नाव, दाे लापता

पुल के पास लापता लाेगाें काे ढूंटती एसडीआरएफ की टीम

पटना , 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार के वैशाली जिले के रुस्तमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाव अनियंत्रित हाेकर निर्माणाधीन छह लेन पुल के पाया नंबर 55 से टकराकर गंगा नदी में डूब गयी। नाव में बैठे दाे लाेग लापता हाे गये है जबकि नाविक समेत तीन व्यक्ति किसी तरह नदी से बाहर निकल आये। लापता दाेनाें लाेगाें की नदी में खोजबीन की जा रही है।

लापता लाेग गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र अंतर्गत तेरसिया पंचायत निवासी अवधेश राय एवं राकेश कुमार हैं। स्थानीय गोताखोर एवं एसडीआरएफ टीम की सहयोग से नदी में लापता व्यक्तियों की खोज की जा रही है। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात लगभग 11:30 बजे पटना जिला अंतर्गत काला दियारा से नाविक नाव पर करीब 150 बोरा भांग लोड करके गंगा ब्रिज थाना अंतर्गत तेरसिया पंचायत लेकर जा रहे थे। इस बीच सिक्स लाइन पाया नंबर 55 से नाव टकराकर नदी में डूब गयी।

घटना के संबंध में रुस्तमपुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने आज बताया कि नाव डूबने की सूचना मिली है। मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि दो व्यक्ति लापता बताए गए हैं। नदी में बचाव टीम दाेनाें की खाेज कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी / चन्द्र प्रकाश सिंह

Most Popular

To Top