जयपुर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व (डीएसटी) ने दुपहिया वाहन चोरी करने वालों पर कार्रवाई करते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चुराए गए चार दुपहिया वाहन भी जब्त किए हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित नशा करने के आदि है और नशे का शौक पूरा करने के लिए वाहन चोरी करते है। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस और डीएसटी पूर्व ने दुपहिया वाहन चोरी करने वाले शातिर वाहन चोर विशाल वैष्णव (28) निवासी किशनगढ़ जिला अजमेर और महेंद्र सिंह उर्फ महेन्द्र संडा(37) निवासी सिकन्दरा जिला दौसा को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से ट्रांसपोर्ट नगर,एसएमएस और माणक चौक थाना इलाके से चुराए गए चार दुपहिया वाहन(बाइक) बरामद की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran)