चित्तौड़गढ़, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के बड़ीसादड़ी इलाके में अनाज व्यापारी के मुनीम से तीन लाख रुपये की नकदी छीनने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बड़ीसादड़ी थाने में रिपोर्ट दी गई है। मुनीम बड़ीसादड़ी स्थित बैंक से नकदी लेकर बोहेडा में अनाज व्यापारी की दुकान पर जा रहा था। तभी बीच रास्ते में यह वारदात हो गई। पुलिस ने अनाज व्यापारी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है और संदिग्ध बदमाशों की तलाशी की जा रही है।
बड़ीसादड़ी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनाज व्यापारी बोहेडा निवासी ओमप्रकाश पुत्र पन्ना लाल पोरवाल के यहां मुनीम रामचंद्र काम करता है। भुगतान की आवश्यकता होने पर बुधवार को मुनीम रामचंद्र बड़ीसादड़ी स्थित आईसीआईसीआई बैंक आया था। यहां से तीन लाख रुपये निकलवा कर बड़ीसादड़ी से बोहेडा जा रहा था। बोहेडा में बाईपास मार्ग पर मोक्षधाम के यहां एक बाइक पर दो युवक आए। इन्होंने मुनीम की बाइक पर पेट्रोल की टंकी के यहां पर रखा नकदी से बड़ा बैग खींच लिया। बाद में बाइक सवार मौके से भाग छूटे। मुनीम चिल्लाया तब तक बाइक सवार मौके से भाग निकले। मुनीम ने पीछा भी किया लेकिन आरोपितों का कहीं पता नहीं चला। इस पर मुनीम ने तत्काल मालिक ओमप्रकाश पोरवाल को सूचना दी, जिसने पुलिस को अवगत करवाया। इस पर पुलिस ने तत्काल बदमाशों की तलाश शुरू की लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआईआई प्रदीप कुमार जांगिड की और से की जा रही है। इधर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुनीम के साथ किसी भी प्रकार से मारपीट नहीं हुई, ना ही हथियार दिखा कर धमकाया गया। ऐसे में पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल